डॉ. सुधीर दीक्षित टाइम मैनेजमेंट, सफलता के सूत्र, 101 मशहूर ब्रांड्स और अमीरों के पाँच नियम सहित लोकप्रिय पुस्तकों के लेखक हैं, जिनमें से कई के मराठी व गुजराती भाषाओं में अनुवाद हो चुके हैं। डॉ. दीक्षित ने विशेष रूप से किंडल के लिए कई सेल्फ हेल्प पुस्तकें भी लिखी हैं, जिनमें 'सफलता शब्दों का खेल है' और 'सफलता का अचूक फ़ॉर्मूला' काफी लोकप्रिय हुई हैं। उन्होंने तीन अंग्रेजी बेस्टसेलर पुस्तकों का हिंदी अनुवाद भी किंडल के लिए किया है, जिनमें अ मैसेज टु गार्शिया, एज अ मैन थिंकंथ (जैसे विचार, वैसा जीवन) और गो-गेटर (काम से कामयाबी तक) शामिल हैं। पाठक sdixit123@gmail.com पर लेखक को फीडबैक प्रदान कर सकते हैं।